Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2018

साधो रचना राम बनाई | इकि बिनसै इक असथिरु मानै अचरजु लखियो न जाई || १ || रहाउ ||

गौड़ी (गउड़ी )महला ९ आदि श्री गुरुग्रंथ साहब  साधो रचना राम बनाई | इकि बिनसै इक असथिरु मानै अचरजु लखियो न जाई || १ || रहाउ || काम क्रोध मोह बसि प्रानी हरि मूरति बिसराई | झूठा तनु साचा करि मानिओ जिउ सुपना रैनाई || १ || जो दीसै सो सगल बिनासै जिउ बादर की छाई | जन नानक जगु जानिओ मिथिआ रहिओ राम सरनाई || २ || २ ||  भावसार :हे संतजनो! परमात्मा ने (जगत की यह आश्चर्यजनक )रचना रच दी है (कि )एक मनुष्य (तो )मरता है (पर )दूसरा मनुष्य (उसे मरता देखकर अपने आपको सदा टिके रहनेवाला समझता है | यह एक आश्चर्य जनक तमाशा है जो व्यक्त नहीं किया जा सकता है || १ || रहाउ ||  मनुष्य काम, क्रोध ,लोभ और मोह के वशीभूत होता है और परमात्मा के अस्तित्व को भुलाये रखता है। यह शरीर सदा साथ रहने वाला नहीं है लेकिन मनुष्य इसे सत्य स्वरूप समझता है; जैसे रात के वक्त स्वप्न (आता है और मनुष्य इसे सत्यस्वरूप समझता है )|| १ ||  (हे संतजनो! )जैसे बादल की छाया (सदा एक स्थान पर टिकी नहीं रहती ,वैसे ही )जो कुछ दृष्टिगोचर होता है ,वह सब नष्ट हो जाता है। हे दास नानक ! (जिस मनुष्य ने ) जगत को नाशवान समझ लिया है ,वह (सत्यस्वरूप )परमात

Common myths about bloating, deflated

Fibre help stave off heart disease ,cancer and digestive problems while helping control cholesterol ,blood sugar and weight gain . But Americans get  an average of only 15 grams a day instead of the 25 to 30 that doctors recommend. It is not hard to add fiber to your daily diet . Traditionally salads were known to be prepared of only raw vegetables like cucumber, tomatoes, cabbage and onion which are cut into slices and sprinkled with a pinch of salt and lemon. They were either served as the smallest portion among the other food items in the meal plate or totally ignored. Hey folks, if you have also been doing the same, it’s now time to change. But, let me first tell you the importance of having salads which will definitely lead you to start having salads with your meals. You can also be very creative in making your salad colorful, tasty, crunchy, balanced, appealing to eat and obviously healthy. Why salads????? · Starting your meals with a bowl of salad will help yo

राफेल का पूरा सच खोल डाला मेजर जनरल एस पी सिन्हा ने

Major General Mrinal Suman, AVSM, VSM, PhD, commanded an Engineer Regiment on the Siachen Glacier, the most hostile battlefield in the world. A highly qualified officer (B Tech, MA (Public Administration), MSc (Defence Studies) and a Doctorate in Public Administration) he was also the Task Force Commander at Pokhran and was responsible for designing and sinking shafts for the nuclear tests of May 1998. बे -शक भारतीय प्रतिरक्षा सेवाओं के साथ -साथ भारतीय चुनाव आयोग और माननीय सुप्रीम कोर्ट का भारत को अन्य  राष्ट्रों के बीच एक अग्रणी राष्ट्र बनाये रखने उसकी सम्प्रभुता को अक्षुण रखने में अप्रतिम योगदान रहा आया है।  लेकिन जैसे -जैसे २०१९ नज़दीक आ रहा है उन लोगों की बे -चैनी बढ़ती जा रही है जो वर्तमान राजनीतिक प्रबंध में स्थान नहीं पा सके। इनमें चंद रक्तरँगी तो हैं ही, धंधेबाज़ राजनीतिक विपक्ष के संग -संग सुपर राजनीतिक की भूमिका में माननीय सुप्रीम कोर्ट भी आता दिखलाई दिया है। ऐसा हम नहीं कहते भारत -धर्मी समाज के लोग मुंह खोलकर कहने लगें हैं।  ऐसे ही चंद लोगों से हमने इस मुद्दे पे बात की है