मोकू कहाँ ढूंढें रे बन दे ,मैं तो तेरे पास में (१ ) न तीरथ में न मूरत में न एकांत निवास में , न मन्दिर में न मस्जिद में ,न काबे कैलास में। मोकू कहाँ ढूंढें रे बंदे मैं तो तेरे पास में। (२ ) न मैं जप में न मैं तप में ,न मैं बरत उपास में , न मैं किरिया -करम में रहता ,न मैं जोग संन्यास में। मोकू कहाँ ढूंढें रे बंदे मैं तो तेरे पास में। (३ ) न ही प्राण में न ही पिंड में ,न हूँ मैं आकाश में , न ही प्राण में न ही पिंड में ,न हूँ मैं आकाश में। न मैं परबत के गुफा में ,न ही साँसों के सांस में। मोकू कहाँ ढूंढें रे बंदे मैं तो तेरे पास में। (४ ) खोजो तो तुरत मिल जावूँ ...